सेंगर 84 की बैठक में मिले समर्थन से राणा व अंजुला हुए गदगद

देश

-हेमंत के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण
-बैठक में सर्व समाज का मिला हाथरस व सिकंदराराऊ के प्रत्याशियों को समर्थन
हाथरस। हेंमंत सेंगर, स्वदेश राजपूत, विजय चौधरी सहित जो दो दर्जन से अधिक लोग आज भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं उनका ह्रदय से स्वागत है। सर्व समाज की महौं में हुई बैठक से अब उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास हो गया है कि 10 मार्च को फिर से बाबा महाराज की अगुवाई में उत्तम प्रदेश की आधारशिला उत्तर प्रदेश में रखी जानी है।
यह उद्गार बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौधरी ने श्री शिवशंभू शीतगृह के प्रांगण में सेंगर 84 की हुई सर्व समाज की बैठक में व्यक्त किये। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हेमंत सेंगर ने विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राना व विधायक प्रत्याशी हाथरस के समक्ष
गांवों उद्योग, सेंगर नदी का सौंदर्यीकरण, बंबा (रजवाहों) का पुन: डीवीजन हाथरस करवाना, क्षेत्र में सलेमपुर, कौमरी, महौं व हसायन फीडर पर पुर्ण सप्लाई कराना। कैलोरा चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी मलखान सिंह की प्रतिमा स्थापित कराना व हाजीपुर रेलवे क्रासिंग (297 ए) पर ओवरब्रिज का निर्माण कराना आदि प्रमुख मुद्दे उठाये।
विधायक प्रत्याशी हाथरस अंजुला माहौर ने सिकंदराराऊ प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राना के लिए झोली फैलाकर क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मंगे। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, महामंत्री रूपेश उपाध्यक्ष व सत्यपाल सिंह मदनावत आदि ने बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंशीलाल ने व संचालन विनोद ठाकुर ने किया।
इस मौके पर बलवीर सिंह उर्फ मंटोली, पूर्व प्रधान छोटेलाल, एमपी सिंह, प्रमोद सेंगर, संजय सक्सेना, सुनील मास्टर, मनीष राजपूत एडवोकेट, राजेद्र सिंह, प्रमोद सेंगर, हरपाल सिंह टौड़, टर्मेश एडवोकेट, सत्यवीर सिंह प्रधान, तेजप्रकाश राना एडवोकेट, अतुल कुमार, नागेंद्र कुमार, प्रेमचंद उर्फ पीसी, मानपाल, भूवेंद्र सेंगर प्रधान हाजीपुर रवींद्र सिंह, हरपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, राजा प्रधान राजनगर, प्रमोद मदनावत, गिरीश सेंगर, भूपेंद्र सिंह प्रधान पुन्नेर, यतींद्र कुमार, सेंगर प्रधान हाजीपुर, मनीष सेंगर प्रधान बरामई, राकेश कुमार, कुमोद सिंह, राजकुमार प्रधान मुहब्बतपुरा, ब्रजेश नागर, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, गीतमसिंह, सचेन्द्र सिंह, किसान कलियानसिंह, कुवरपाल, पप्पू, रवीन्द्र प्रधान, राजू बीडीसी सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Spread the love