मतदान के लिए प्रलोभन देने या धमकाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

देश

मथुरा। चुनाव के दौरान किसी पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन देने वालों या डराने धमकाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने उड़नदस्तों का गठन कर दिया है। इनका नेतृत्व करने वाले मजिस्ट्रेट प्रलोभन देने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने व धमकाने के मामले की जानकारी है, तो इसकी शिकायत फोन नम्बर-0565-2470096, 2470097, 2470098, 2470099, 2975699 तथा टोल फ्री नम्बर-1950 पर कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि चुनाव में प्रलोभन बतौर कोई व्यक्ति अपने निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु के रूप में कोई पारितोष देता है या लेता है, तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उसके अतिरिक्त कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने तथा दोनों से दण्डनीय होगा।

Spread the love