हाथरस में ‘बाहरी’ प्रत्याशी के विरोध पर विराम नहीं

हाथरस

-घर-घर पहुँच कर लोग मत की शक्ति का कर रहे समर्थन
अब व्यापारी भी हुए लामबंद

हाथरस। बाहरी के विरोध पर विराम नहीं लग पा रहा है। हालात यह हैं आज तक प्रत्याशी वोट मांगने जाता था, लेकिन अब तो मतदाता मत पर मंथन कर मत की शक्ति को मान देने में लगे हैं। छोटी-छोटी बैठकें, घर-घर जाकर बाहरी का विरोध व मत की शक्ति की दलीलें दे रहे हैं।
आइये जानते हैं इसका सार
हाथरस पर लगातार रानीतिक दल बहरियों भेज यहां के मौलिक धरातल को ठेस पहुँचाते रहे हैं। बाहरियों ने वोट के नाम पर वायदों के पुलंदाओं के छविचित्र दिखा कर उम्मीदों को लाॅलीपाप देते रहे हैं। और खुद सत्ता सुख भोग कर जनता के अरमानों को रौंदते रहे हैं। वर्तमान में ब्रजद्वार से घोषित भगवा प्रत्याशी का तो इतिहास ही मौका परस्त दिखाई देता है जो आगरा में पहले ही भगवा डुपट्टा से लाल टोपी पहन चुका है। बहरहाल विरोध का बबाल अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है। पब्लिक आपस में चर्चा करके सबक सिखाने की बातें भी कर रही है।
कस्बा सासनी में आज व्यापारी लामबंद दिखाई दिये। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल बैनर तले एक बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा हम सभी व्यापारी गान्धी चौक में एकत्रित हुए हैं । हम सभी विधानसभा में हाथरस विधानसभा में बहारी व्यक्ति का विरोध करते हैं । बहारी प्रत्याशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है । हम घोर विरोध करते हैं। यह क्षेत्र का दुर्भाग्य ही है कि यहां पर बाहरी प्रत्याशियों को थोपा जाता रहा है, लेकिन अब हम यह स्वीकार नहीं करेंगे।
बैठक की उपस्थिति में हरीशंकर वार्ष्णेय पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रोकेश कुमार गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, नीरज कुमार अग्रवाल, रमेश जी, भगवती प्रसाद कुशवाह, कमल कुमार वार्षीय, संजय कुमार वाठक, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय, लवली भगवान, निर्मल वार्ष्णेय आदि व्यापारीगाण उपस्थिति रहे।

Spread the love