हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का जैसे ही न्यूज चैनल पर नाम समने आया विधानसभा क्षेत्र में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो उठे। क्योकिं पार्टी प्रत्याशी के रूप में आगरा की अंजुला माहौर का नाम सामने आते ही मतदाताओं में विरोध रूपी आग लग गई।
दरअसल हाथरस एक लंबे समय से बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेल रहा है। जैसे ही एक टीवी चैनल पर आगरा की अंजुला माहौर का नाम प्रकाश में आया तो 78 हाथरस विधान सभा के मतदाताओं में विरोध हो उठा। यह ही नहीं जगह-जगह पुतला फूकने के क्रम शुरू हो गए। गुरुवार को करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बाहरी प्रत्याशी के विरोध में पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। शुक्रवार को भी हाथरस और सासनी के कई स्थानों पर बाहरी प्रत्याशी का पुतला फूंका गया। जानकारी के मुताबिक गांव रहना, चमड़गेट की गली छिपेटी, सीकनापान गली, गांव लहरा, लहरावाई पास आदि कई स्थानों पर बाहरी प्रत्याशी का पुतला फूंक कर विरोध में नारेबजी की गई।
लहरा बाईपास पर कीये गये विरोध-प्रदर्शन में रमेचंद्र, रामनिवास, रजत कुमार, अंकित शर्मा, पंड़ा रावत, विनय कुमार, यस तिवारी, सत्य प्रकाश के अलावा रहना में हरनारायण, महेश चंद्र, नीरज रावत, कान्हा, दिनेश चंद्र, कुंवरपाल, मोनू, कमलकांत आधि मतदाता शामिल थे।