मथुरा। जनपद में रविवार को मेगा टीकाकरण कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में सैंकड़ों टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि मथुरा जनपद में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 16 जनवरी (रविवार) को मेगा वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन होगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा मुनीश पौरुष ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपनी वैक्सीन लगवा लें। जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है और द्वितीय डोज अभी लगना बाकी है तो वह भी समय से इसे लगवा लें। जिससे कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हो सके।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जनवरी दिन रविवार को पूरे जनपद में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है । शीघ्र ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मेगा केंपो पर जाकर अपना टीकाकरण करवाले ।
शहरी क्षेत्रों में यहां लगेंगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप
मुकुंद विहार मसानी मथुरा
भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर मथुरा
होटल मधुबन कृष्णा नगर मथुरा
रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के समीप मथुरा
दरेसी रोड हिंदुस्तान होटल के सामने मथुरा
गंगा गार्डन जनकपुरी महोली रोड मथुरा
ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले प्रमुख शिविर
खयरा, जाव, तुमौला, जटवारी, कारब, सिहोरा, गौसेना, शिवनगर, अब्दुलनीपुर, धाना तेजा, गड़ाया, छड़गांव, पौरी, मुस्तफाबाद, बेरी, पीगरी, महुअन,मांट राजा, छहारी, बहदीन, दीवाना, नीम गांव, नगला बरी, नौहझील, भुरगढ़ी, मुदालिया, नवली, बरौथ, खाजपुर, कोलाहार, बाजना, भगोसा, हरिपुरा, नीमगांव, सकरवा, पाडल, कुंजेरा, रामनगर, वछगांव, नगला परसादी, गिदोह, खरोत, बरसाना, हथिया, बठैन,आनंद वाटिका, भट्टर भवन, सरस्वती विहार, जुगल घाट, गोदुलीपुरम, पेलखू, भरनकला, नौगांव, सहर, चौमुंहा, सेमरी।
कोविड टीकाकरण के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
1.0565 2974266
2.0565 2974267
3.0565 2974255
4.0565 2974269
5.0565 2974271
6.0565 2974270