15 वर्ष से छोटे बच्चों का रखें विशेष ध्यान

टॉप न्यूज़

खुद करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और उन्हें भी पहनाएं मास्क

मथुरा। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। लेकिन 15 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए अभी टीका नहीं आया है इसलिए उनके बचाव के लिए उनका विशेष ख्याल रखना जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 15 वर्ष से छोटे बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उनका विशेष ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए उन्हें घर के भीतर ही रखें। खुद कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें और उन्हें भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। सीएमओ ने बताया कि घर में रह रहे छोटे बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बार-बार हाथ धोने के लिए बोलें। यदि आप घर से बाहर जाते हैं तो खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और घर पर आकर अच्छी तरह से हाथ मुंह धोकर और हाथों को सैनिटाइज करके ही बच्चों के नजदीक जायें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुनीष पौरुष ने बताया कि छोटे बच्चे किसी भी तरह की परेशानी को बता नहीं पाते हैं. इसलिए इस संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें और उन्हें संतुलित आहार दें। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों के लिए अभी टीका नहीं आया है इसलिए ऐसे में आप सिर्फ एहतियात बरत कर ही उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं.
डीआईओ ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, जिससे कि वे कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से सुरक्षित हो सके।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अभी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है अतः उनको कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है ऐसे बच्चों को अधिक सावधानी की जरूरत है | सभी माता पिता एवम अविभावको से अनुरोध है कि अपने 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कोविड प्रोटोकोल का पालन कराएं , अनावश्यक घर से बाहर न निकलने दें | बुखार खांसी या अन्य किसी तरह के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श करें |

कोरोना से बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित

1- सबसे जरूरी है आप बच्चों को मास्क पहना कर रखें.
2- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएं.
3- इस वक्त बच्चों को घर से बाहर न निकालें.
4- बच्चों को बार-बार हाथ धोने के बारे में बताएं.
5- बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर से सलाह लें.

Spread the love