आरएसएस ने युवाओं को शहीदों के जज्बे से कराया रूबरू

देश

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा स्वराज्य का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्रीजी बाबा विद्यालय गोवर्धन रोड पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने कहा कि आज के समय में जागरूक युवा स्वराज्य के नाम पर अधिकारों की स्वतंत्रता से ज्यादा स्वराज्य के निमित्त कर्तव्यों में अपनी रुचि दिखा रही है यह वृत्ति गौरवशाली राष्ट्र बनने की पहली सीढ़ी है, देश की स्वाधीनता में संघ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की आज स्वतंत्रता आंदोलन की बात करें  तो केवल दो तीन कांग्रेस के नेताओं के आगे हमे और किसी के बारे में नहीं बताया जाता जबकि इनके अलावा करीब साढ़े 4 लाख लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान देश की स्वतंत्रता पर दिया था, सांडर्स हत्याकांड के पश्चात शहीद राजगुरु के भूमिगत होने में डॉ केशव हेडगेवार ने उनकी मदद की थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि हिन्दू समाज का बदलता माहौल और रुख देश की नई दिशा और दशा तय कर रहा है, हिन्दू साज के जाग्रत होने का ही परिणाम है कि आज अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की पहचान एक विश्वगुरु के रूप में होनी प्रारम्भ हो गयी है।
प्रखर हिंदूवादी वक्ता शिवानी दुर्गा ने हिन्दू धर्म की कई धारणाओं एवं रीति रिवाजों के वैज्ञानिक कारण बताते हुए उदाहरणों के साथ समझाया कि अपनी संस्कृति इस धरती पर सबसे पुरानी है एवं विज्ञान पर आधारित है,आज के युवाओं को इस दिशा मे शोध करने की आवश्यकता है, जिससे हमारी देव संस्कृति का सभी को पता चले। विशिष्ट अतिथि एस एस पांडेय ने कहा की जिस देश का युवा सदेश की चिंता करने लगता है सदेश को तरक्की करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती,उन्होंने आरएसएस के युवाओं के चरित्र निर्माण कि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम अध्यक्ष श्यामसुंदर ने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कार्यक्रम की महत्त्वता पर प्रकाश डाला व आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराने का आग्रह किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र के सम्मुख डीप प्रज्जवलन कर किया गया, उसके पश्चात अतिथियों का पटका उढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भरतनाट्यम एवं क्रांतिकारियों की जीवनी पर नाटिका प्रस्तुत की गई।

Spread the love