मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों को मानक के अनुरूप एवं समय से पूर्ण किया जाये। श्री शर्मा ने 10 करोड़ 24 लाख के 16 कार्यों का शिलान्यास तथा 11 करोड़ 34 लाख के 41 कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी नालियों के कार्य को पूर्ण कर लिया जाये तथा पाइप लाइन के कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों को नगर निगम से स्वीकृति ले लें।
श्री शर्मा ने कहा कि जनपद में कंही पर कोई भी लाइट खराब न हो और 24 घंटे लाइट पूर्ति का कार्य किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के अधिकारीगण निरंतर भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों एवं फीडर को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी तीर्थ स्थलों पर साफ सफाई, विद्युत, पानी, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे और किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
ऊर्जामंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी दुकानदार एवं व्यापारियों से समन्वय बनाकर कूड़े का निदान किया जाये और गंदगी न होने दी जाये। मण्डियों में साफ-सफाई का ध्यान दिया जाये और कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन शत-प्रतिशत कराया जाये। उन्होंने सिंचाई एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नालों एवं यमुना जी से सिल्ट सफाई की जाये और सभी नालों को टैप कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर, ओएसडी एमवीडीए क्रान्तिशेखर सिंह, पीडी बलराम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।