मथुरा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा सीमैट प्रयागराज में आयोजित होने वाली हैप्पीनेस/अनुभूति कार्यक्रम पर आधारित छह दिवसीय आवासीय कार्यशाला में पूरे प्रदेश से 32 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें मथुरा से मुकेश शर्मा, जयवीर सिंह और परमवीर सिंह आदि तीन शिक्षको का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकों की टीम अनुभूति/ हैप्पीनेस कार्यक्रम पर आधारित पाठ्यक्रम विकसित कर कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं के लिए पुस्तक लेखन का कार्य करेगी।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, लखनऊ की अपर परियोजना निदेशक डॉ० सरिता तिवारी द्वारा जारी आदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते कहा है कि अनुभूति/हैप्पीनेस कार्यक्रम पर आधारित पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा छह दिवसीय कार्यशाला 13 से 18 दिसंबर तक सीमैट प्रयागराज में आयोजित की जा रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मथुरा से मुकेश शर्मा प्रधानाध्यापक, (प्रा०वि०) कांकरगढ़ी, नौहझील, जयवीर सिंह, सहायक अध्यापक( पू०मा०वि०) कजरौठ छाता एवं परमवीर सिंह सहायक अध्यापक (प्रा०वि०) गांधी बैरनी बलदेव का प्रदेश स्तरीय अनुभूति/हैप्पीनेस पाठ्यक्रम विकास हेतु अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।
प्रशिक्षण में चयनित मुकेश शर्मा ने बताया है कि “हैप्पीनेस कॅरिकुलम” के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विशेष बल दिया गया है। वर्तमान परिस्थिति में अनुभूति पाठ्यचर्या/ हैप्पीनेस कॅरिकुलम की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने बताया है कि अनुभूति पाठ्यचर्या संचालित किये जाने हेतु मथुरा सहित प्रदेश के 15 जनपदों वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, झांसी एवं चित्रकूट में अनुभूति पाठ्यचर्या पायलट किया जाना प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण डॉ० सौरभ मालवीय, राज्य प्रभारी अनुभूति/हैप्पीनेस कार्यक्रम ने निर्देशन चलेगा और श्रवण कुमार शुक्ल, विशेषज्ञ हैप्पीनेस कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।