–अधिवक्ता दिवस के मौके पर बार हाॅल मे अधिवक्ता सुरक्ष कानून की मांग
हाथरस। अधिवक्ता आरंभ से अंत तक औरों की लड़ाई लड़ता है। यह कहना भी गलत नहीं है कि वह औरों के अधिकारों के लिए ही पहले पढ़ता है और फिर लड़ता है। मगर खुद अधिवक्ताओं को अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
यह उद्गार शुक्रवार को तीन दिसंबर को अधिवक्ता दिवस के मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बार हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए। इस मौके पर खासतौर पर एकजुटता समन्वयता पर जोर दिया गया। उन्होंन इस मौके पर अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं और आधिकारिक तौर पर बरती जा रही शिथिलताओं पर खेद व्यक्त करते हुए एकजुटता के साथ समागम पर जोर दिया। खासतौर से एक जुटता से ”अधिवक्ता सुरक्षा कानून” की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे जल्द से जल्द लागू कराये जाने की मांग भी रखी। अध्यक्षता अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती ने की और संचालन निर्देश सचिव हितेंन्द्र सिंह गुड्डू ने दिया।
इस मौके पर सचिव हितेन्ड गुड्डू के अलावा इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष बालकिशन उपाध्याय, डीजीसी सिविल प्रमोद शर्मा, पूर्व सचिव यज्ञदत्तगौतम, राजेश दीक्षित, नवदीपक पाठक, पूर्व सचिव वीरेन्द्र सिंह चौधरी, देवेश दीक्षित, शेर सिंह बघेल, मनोज शर्मा, शशांक सारस्वत, केके उपाध्याय, ललित उपमन्यु, संदीप चौधरी, ललित वार्ष्णेय, संचालन कपिलमोहन गौड़ व योगांश पाराशर ने किया।