‘रूम टू रीड’ में मथुरा से नीरज मथुरिया और हेमलता शर्मा का चयन

टॉप न्यूज़


लखनऊ/मथुरा। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए आदेशानुसार लखनऊ में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला में पूरे प्रदेश से चयनित 20 शिक्षक शिक्षिकाओं में मथुरा जनपद से 2 शिक्षिकाएं श्रीमती नीरज मथुरिया (राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित) प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय बाद, मथुरा तथा श्रीमती हेमलता शर्मा सहायक अध्यापिका, डायट बाद, मथुरा का चयन हुआ है। दोनों शिक्षिकाएं 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होटल लिनिएज गोमती नगर लखनऊ में प्रतिभाग करेंगी।

यह कार्यशाला रूम टू रीड ऑर्गेनाइजेशन जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में है, के द्वारा आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों हेतु बाल साहित्य (स्टोरी कार्ड) विकसित किए जाने हेतु कार्य किया जाएगा।इस कार्यशाला में चयन को लेकर दोनों शिक्षकों में काफी जोश है। इस कार्यशाला में चयन को लेकर जब श्रीमती नीरज मथुरिया से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा सभी शिक्षकों से कहानियां मांगी गई थी, उन में से चयनित 20 शिक्षकों को शिक्षा विभाग , राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा रूम टू रीड ऑर्गनाइजेशन सैन फ्रांसिस्को अमेरिका के संयुक्त प्रयास से कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। रूम टू रीड कम आय वाले समुदायों में बच्चों को साक्षरता कौशल और पढ़ने की आदत विकसित करने में मदद करके और स्कूल में सफल होने के लिए कौशल बनाने और जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों पर बातचीत करने के लिए लड़कियों का समर्थन करके इस लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। रूम टू रीड बड़े पैमाने पर बच्चों के लिए सकारात्मक परिणाम देने के लिए सरकारों और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ सहयोग करते हैं। रूम टू रीड ने 20 देशों और 43 से अधिक भाषाओं में 23 मिलियन से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया है और 2025 तक 40 मिलियन बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य है। मथुरा जनपद की शिक्षिकाओं के चयन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मथुरा जनपद का नाम रोशन करने के लिए दोनों शिक्षिकाओं को बधाई दी।

Spread the love