ऊर्जा मंत्री ने गोवर्धन में की सप्तकोसी परिक्रमा, विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़

दाऊ दयाल शर्मा

  • आमजन के साथ मिलकर बनाएंगे परिक्रमा मार्ग को और अधिक स्वच्छ, सुविधायुक्त व सुरक्षित
  • पौराणिक महत्व के सूख चुके सभी कुंडों में जलभरकर करें पुनर्जीवित
  • यमुना होगी शुद्ध तो साफ हो जाएगा कुंडों का पानी
  • परिक्रमा मार्ग व प्रमुख धार्मिक स्थलों में फसाड़ लाइट, हाईमास्ट व सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगी

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को पवित्र तीर्थस्थल गोवर्धन में श्री गिरिराज पर्वत की सप्तकोसी परिक्रमा करते हुए विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के स्पर्श से धन्य हुए गिरिराज पर्वत के छोटे और बड़े परिक्रमा मार्ग को आमजन के सहयोग से और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है।

परिक्रमा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने मुखारविंद, जतीपुरा व राधाकुंड समेत प्रमुख स्थलों पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं से स्वच्छता में सहयोग की अपील करते हुए उनके सुझाव भी सुने।

ऊर्जा मंत्री ने नंगे पैर परिक्रमा लगाने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए मार्ग से कंकड़ पत्थर हटाने के लिए कहा। उन्होंने मैदार कुंड और गोविंद कुंड में जलस्तर बढ़ाने और चरण कुंड में घाट निर्माण के निर्देश दिये। सभी पोखर व कुंडों की सफाई और विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कहा। सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में फसाड़ लाइट, हाईमास्ट व सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने पर्वत में हरीतिमा लौटाने के लिये सिंचाई के प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पर्वत को हरा भरा कर और पौराणिक महत्व के स्थलों का जीर्णोद्धार कर पुरातन स्वरूप में लाने का प्रयास गंभीरता से किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि परिक्रमा को स्वच्छ, सुरक्षित व सुविधायुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी लगाने, वाई फाई, फेंसिंग, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था व टीटीएसपी, टॉयलेट, पार्किग, विश्राम स्थल, सड़क किनारे बेंच व डस्टबिन लगाने का कार्य हो रहा है।
मथुरा से गोवर्धन तक फोर लेन की सड़क भी प्रस्तावित है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *