मथुरा/हाथरस । उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर ने सेठ फूलचंद बागला पीजी कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कर स्वयं के नवोन्वेशी कर्तव्य की भावना को प्रकट किया है। डॉ छौंकर को बागला महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण कराया। बागला महाविद्यालय के प्रोफेसरगण ने फूलमालाओं से अलंकरण कर स्वागत किया।डाँ. छौंकर ने महाविद्यालय के विकास हेतु कर्तव्य चेतना के विविध आयाम विकसित किए जाने की संकल्पना व्यक्त की। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से ही डाँ. छौंकर को हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन करते हुए प्राचार्य कक्ष में लाया गया जहां सभी प्रोफेसरों, समाजसेवियों, जागरूक मनीषियों एवं विदुशियों ने प्राचार्य डॉ छौंकर को शुभकामनाएं विज्ञापित कि ।अपने उद्बोधन में डॉक्टर छौंकर ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक विकास के विविध आयाम विकसित करना एवं अनुशासन बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।इस दौरान उनके परिवारी जन एवं जिले के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ छौंकर इससे पहले केआर टीटी कॉलेज, मथुरा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे।