मथुरा। मंगलवार को बी.एस.ए.काॅलेज,मथुरा के शिक्षा संकाय में एक व्याख्यान आयोजित किया गया।जिसका विषय “रंगमंच और शैक्षणिक प्रविधियां” था। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा एवं वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ.विजय शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक बाबू शिवनाथ अग्रवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात शिक्षा संकाय की छात्राध्यापिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी।विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.गोस्वामी ने डॉ.विजय शर्मा जी का परिचय कराया। डॉ.विजय शर्मा जी ने रंगमंच की शैक्षिक प्रविधियों रंगमंच के व्यवहार का शिक्षण में अनुप्रयोग व शिक्षक में सामाजिक,मनोवैज्ञानिक व सांस्कृतिक चेतना के विकास के लिए और रंगमंच के प्रयोग पर प्रकाश डाला।जिसमें यश उप्रेती रंगकर्मी आगरा ने अमृत लाल नागर द्वारा लिखित सेठ बांकेमल के एक नाटयांश की प्रस्तुति दी वो केदारनाथ सिंह द्वारा लिखित कविता देवनागरी का वाचन किया।
इस अवसर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.ललित मोहन शर्मा जी ने पाठ्यक्रम सम्बन्धी एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का भी अवसर प्रदान किया।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनु गर्ग द्वारा एवं आभार विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.गोस्वामी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ.प्रवीन शर्मा, डॉ आनन्द त्रिपाठी,डाॅ.ब्रजेश बंसल, डॉ चन्द्रेश अग्रवाल, डॉ पंकज कुमार पाठक, डॉ एस.एस.सिंह, डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ दीप्ती गौड़, डॉ नीलम शर्मा, डॉ सोनू कुमार जाना, डॉ अंजूमाला अग्रवाल, डॉ नीतू शर्मा, डॉ नीतू अग्रवाल,डाॅ अनिल कुमार, डॉ भावना सिंह, डॉ मयूर कौशिक डाॅ रुचि अग्रवाल, डॉ चंचल शर्मा,डाॅ रत्नेश द्विवेदी उपस्थित रहे।