जुगसना में बगैर लाइसेंस संचालित मिला मेडिकल स्टोर, पांच दवाओं के लिए नमूने
मथुरा। औषधि विभाग की टीम ने शिकायत पर पुलिस के साथ जुगसान में कार्रवाई की। यहां बगैर लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर मिला। पांच दवाओं के नमूने लिए। एक लाख 10 हजार रुपये की दवाएं सीज कर अभिरक्षा में लिया। आगे की कार्रवाई विभाग कर रहा है। इधर कार्रवाई से आस-पास के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चले गए।
मंगलवार को सहायक आयुक्त औषधि एके जैन के निर्देशन में आगरा के औषधि निरीक्षक राजकुमार एवं स्थानीय औषधि निरीक्षक एके आनंद ने पुलिस फोर्स के साथ बलदेव क्षेत्र के जुगसना में कार्रवाई की। यहां शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर को चेक किया तो पता चला कि वह बगैर लाइसेंस संचालित हो रहा था। पवन नामक व्यक्ति मेडिकल स्टोर के कागज नहीं दिखा पाया। इस मेडिकल स्टोर से टीम ने 45 प्रकार की एक लाख 10 हजार रुपये की दवाएं सीज कर अपनी अभिरक्षा में लिया। टेबलेट,इंजेक्शन सहित पांच दवाआें के नमूने लिए गए। कार्रवाई की सूचना मिलते ही बलदेव क्षेत्र के कुछ दवा विक्रेता अपनी-अपनी दुकान बंद कर चले गए।
-बलदेव के जुगसना गांव में एक मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस चलने की शिकायत मिली थी। सहायक आयुक्त औषधि के निर्देशन में पुलिस के साथ यहां छापा मारा गया। मेडिकल बगैर लाइसेंस चल रहा था। यहां से पांच दवाओं के नमूने भरे गए हैं। 45 प्रकार की एक लाख 10 हजार रुपये की दवाएं सीज की हैं।
एके आनंद, औषधि निरीक्षक
औषधि विभाग, मथुरा