मथुरा । आजादी की पिचत्तरवी वर्षगांठ के अवसर पर मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह के द्वारा शुक्रवार को संविधान दिवस पर भारत के संविधान का प्रस्तावना पाठ पढ़ कर संविधान की स्वयं शपथ लेते हुए अधिवकताओ एवम कर्मचारियों को शपथ का पाठ पढ़ा कर भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया ।
मोटर दुघर्टना क्लेम ट्रिब्यूनल परिसर में प्रात सविधान पाठ के आयोजन के दौरान भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने न्याय सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास के साथ धर्म की उपासना एवम स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए कार्य करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर भारत के नागरिकों की गरिमा और राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने के लिए भारत के संविधान को अंगीकृत करने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर बार एसोसिशन के पूर्व सचिव सतीश शर्मा क्लेम फोरम के उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा , क्लेम फोरम के सचिव ओमवीर सारस्वत, दीपक अग्रवाल, रामभरोषी उपाध्याय ड्रा साधना सक्सेना, दाऊ दयाल सचिन यादव, नरेंद्र कुमार, बीरेंद्र यादव वसीम , मंगतराम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।