-छात्र-छात्राओं को कोटा मुख्यालय से कराई जा रही इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी
-छात्र-छात्राओं की सुविधार्थ कैरियर पांइट सेंटर स्टेट बैंक चौराहे के पास खुला
मथुरा। कैरियर पांइट मथुरा द्वारा छात्र-छात्राओं की सुविधार्थ ऑन लाइन क्लास शुरू कर दी है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। कोटा मुख्यालय द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराई जा रही है। वहीं छात्र-छात्राओं की सुविधार्थ कैरियर पॉइंट सेंटर हाइवे से शहर में स्टेट बैंक चौराहे के निकट खुल गया है।
यहां इंजीनियरिंग-मेडिकल की ऑन लाइन क्लास में पंजीकरण कराने के बाद छात्र-छात्राओं को आईडी पासवर्ड दिया गया है। इसके बाद वह घर पर बैठकर अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर पढ़ाई कर रहे हैं। ऑन लाइन क्लास कोटा मुख्यालय की टीम द्वारा दी जा रही है। विशेषज्ञ शिक्षक छात्र-छात्राओं को तैयारी करा रहे हैं। किसी छात्र-छात्रा कोई प्रश्न पूछना है तो वह ऑन लाइन पूछ सकते हैं। इधर छात्र-छात्राओं की सुविधार्थ गोवर्धन चौराहा के निकट एवं जैन मंदिर के पास हाइवे पर स्थित कैरियर पांइट सेंटर को बंद कर शहर में स्टेट बैंक चौराहे के पास खोला गया है। संचालक एवं डायेरक्टर पदमा यादव ने बताया कि कैरियर पांइट की ऑन लाइन क्लास चल रहीं हैं। कोरोना के कारण यह सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वह शिक्षा से वंचित न रहें। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी वह बेहतर तरीके से कर सकें। ऑन लाइन शिक्षा के दौरान उन्हें बेहतर टिप्स दिए जा रहे हैं। ऑन लाइन शिक्षा के लिए पंजीकरण कराएं। मोबाइल नम्बर 7037177810 पर संपर्क किया जा सकता है।