–वृंदावन के हैजा अस्पताल और यमुना पार के लक्ष्मी नगर स्वास्थ्य केंद्र ने 2020-21 में अच्छे अंक पाकर अवार्ड हासिल किया, मिलेगी धनराशि
मथुरा। जनपद के दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने इस बार कायाकल्प अवार्ड जीतने में सफलता हासिल की है। वृंदावन के हैजा अस्पताल ने 74 अंक प्राप्त किए हैं। यमुना पार के लक्ष्मी नगर स्वास्थ्य केन्द्र ने 71.9 अंक पाए हैं। दोनों ने इस बार कायाकल्प अवार्ड में जीत हासिल की है। इस सफलता के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन है।
इससे पूर्व वर्ष 2020 -21 में भी जिला संयुक्त चिकित्सालय वृदावन, जिला अस्पताल मथुरा व चौमुहां आदि सामुदायिक चिकित्सा केंद्र इस अवार्ड को जीत चुके हैं।
इस सफलता पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा संबंधित चिकित्सा प्रभारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। जिला क्वालिटी कंसलटेंट डॉ अजीता के दिशा निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है। क्वालिटी चेक करने के लिए विशेषज्ञों की टीम बाहर से भी बुलाई जाती हैं, जिसके आधार पर अवार्ड घोषित होता है।
अवार्ड की 75 फीसदी पुरस्कार राशि का प्रयोग गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था आदि में किए जाने का प्रावधान है, जबकि 25 फीसदी धनराशि से कर्मचारी कल्याण के कार्य होते हैं ।
इन आधारों पर होता है मूल्यांकन
• अस्पताल का रखरखाव
• स्वच्छता व साफ-सफाई
• बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट
• इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज
• हाईजीन प्रमोशन