बहतरीन सुविधाओं के साथ संपन्न हुआ करेगा श्री दाऊजी महाराज मेला
-राजीव की पहल और आशीष की कार्रवाई से मिला दाऊजी मेला को सम्मान
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज भी अब सरकारी खर्चे और सरकार के निर्देशन में संपन्न कराये जाने की मांग पर आखिरकार मुहर लग ही गई। इसका पूरा श्रेय राजीव और आशीष को जाता है।
श्री दाऊजी महाराज मेला के लिए मेला प्राधिकरण की जो मुहीम वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव तिवारी ने छेड़ी थी उसके लिए चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा धरातल पर किये गये काम ने श्री दाऊजी महाराज मेला को भी सरकारी लिस्ट में शामिल कर दिया है। यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा कि देर से ही सही, लेकिन प्रदेश सरकार की श्री दाऊजी महाराज के लक्खी मेला पर नजर पड़ने का श्रेय चेयरमैन आशीष शर्मा के लिए भी जाता है।
मेला प्राधिकरण अधिनियम के तहत हाथरस के श्री दाऊजी महाराज मेला पर भी अगर काम होता है तो निश्चित ही मेला में सौंदर्यीकरण की अपार संभावनाएं जागेंगी। साथ ही तमाम लोगों को रोजी-रोजगार की समस्या का भी समाधान होगा।
क्या कहते हैं राजीव तिवारी एडवोकेट
यह बहुत की अच्छी पहल है। इसकी शुरूआत हमने ही की थी। हमारी मांग थी कि मेला श्री दाऊजी महाराज को मेला प्राधिकरण में शामिल किया जाय। ताकि ग्वलियर जैसी सुविधायें हाथरस के दाऊजी मेला को मिल सकें।
हाथरस के अलावा इन मेलों भी किया गया सरकारी मेलों में शामिल
हाथरस। नगर के श्री दाऊजी महाराज मेला के अलावा यूपी की योगी सरकार पांच अन्य मेलों पर भी अपनी सरकार मुहर लगाई है।
हाथरस के श्री दाऊजी महाराज मेला के अलावा योगी सरकार ने बाराबंकी का श्री लौधेश्वर महादेव मेला, सहारनपुर का शाकांभुरी माता मेला, बलिया का दादरी मेला, महोबा के गोबर्धन मेला व गाजियाबाद के महाकौथिग मेला को अपनी लिस्ट में शामिल किया है। सूत्रों के मुताबिक इन सभी मेलों का शीर्घ ही प्रांतीयकरण किया जायेगा। साथ ही एक भारीभरकम बजट के साथ इन सभी मेलाओं बहतरीन सुविधायें मुहैया कराई जायेंगी।