मथुरा। विश्व हिंदू परिषद नेता अमित जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान बिल वापस लिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के इस कदम के बाद खालिस्तानी गैंग देश का माहौल किसी आंदोलन का नाम लेकर खराब नहीं कर पाएगा।
एक नेता ने कहा है कि देश का सम्मान किसी कारण से ना झुके इसलिए प्रधानमंत्री ने स्वयं झुकना स्वीकार कर लिया। इसके बाद भी यदि तथाकथित कुछ संगठन किसानों को भड़का कर माहौल खराब करना जारी रखते हैं तो अब देश उनकी असलियत को और अच्छे ढंग से समझ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही किसानों के सबसे बड़े हितेषी हैं और निरंतर किसान हित में कार्य करते रहते हैं। भाजपा की सरकार में ही किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ हुई, जिसका लाभ देश के सभी किसानों उठा रहे हैं।