भजन गायिका पूनम दीदी ने किया भावविभोर, तो बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां

बृज दर्शन

मथुरा/वृंदावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे ब्रज रज उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। वहीं हुनर हाट में शिल्पियों की कला आर्कषण का केंद्र बनी हुई है। मेले में झूले बच्चों को खूब लुभा रहे हैं। मंगलवार को भजन गायिका पूनम दीदी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को राधाकृष्ण के रंग में रंग दिया। वहीं शाम को बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से श्रोताओं को ताली बजाकर नृत्य करने पर विवश कर दिया।

मंगलवार शाम को बॉलीवुड के पार्श्वगायक एवं भजन गायक कैलाश खेर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जब भगवान शंकर के भजनों से शुरुआत की तो पूरा परिसर बमबम भोले के जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने बगड़ बम बम बबम लहरी…, जय जयकारा…, आदि योगी…, अनादि अनंता… राम ही पार लगवाएंगे…., सद्गुरु मेहर कर…., मीरा लाड़ली…, ख्वाजा जी…, तेरे नाम पर जू लूं तेरे नाम पर मर जाऊं…, हीरे मोती मैं न चाहूं मैं तो चाहूं संगम तेरा…, पीया रे पीया रे…, कैसी है ये उदासी…, चांद सिफारिश… आदि का गायन कर श्रोताओ को भावविभोर कर दिया। उन्होंने श्रोताओं की फरमाइश पर भी कई गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।


इससे पूर्व दोपहर को सांस्कृतिक मंच पर ब्रज की प्रख्यात भजन गायिका पूनम दीदी ने जैसे ही भजनों का गायन शुरु दिया तो पूरा परिसर राधारानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। उन्होंने भजन ब्रज रज में लोट लगाय लियो, तू जब वृंदावन आय…, मंदिर बनेगा बड़ा प्यारा, मेरे राम का अवध में…, ये संतों का प्रेमनगर है, यहां सम्हल कर आना जी ये प्यासों की प्रेम डगर है यहां सम्हल कर आना जी…, थोड़ा संतन ते बतरा लियो, जब वृन्दावन में आए…, महारानी कृपा की जै, राधारानी कृपा कीजै…, ओ जय जय जय श्रीवृंदावन… आदि का गायन कर श्रोताओं को भावविभोर कर भक्ति गंगा में खूब डुबकी लगवाई। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में दो संत राज कर रहे हैं। एक केंद्र में मोदी रुप में तथा एक राज्य में योगी स्वरुप में जनता की सेवा कर रहे हैं।
वहीं मेले में लगे छोटे-बडे़ झूले बच्चों को लुभा रहे हैं तो देश के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध व्यंजन की स्टॉल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

इस अवसर पर सांसद हेमामालिनी, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, सीईओ नागेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार सिंह, ओएसडी क्रांतिशेखर सिंह, अनूप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, हुनरहाट के प्रभारी सौरभ व राघवेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे। संचालन दीपिका शर्मा ने किया।
….

Spread the love