कृष्णानगर क्षेत्र में निकाली जा रहीं प्रभात फेरियां, सभी के भले के लिए की अरदास,
सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर उत्साह
मथुरा। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुुरुद्वारा श्री हर गोविन्द साहिब राधानगर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी सुबह प्रभात फेरियां निकालना प्रांरभ कर दी गई हैं। मार्ग में संगत भक्तों द्वारा कीर्तन कर निहाल किया जा रहा है। प्रतिदिन दो घरों में जाकर कीर्तन जारी है। इसी क्रम में कृष्णानगर स्थित शिव अरोरा एवं प्रधान रघुवीर सिंह ओबराय के घर संगत पहुंची। यहां प्रभात फेरी एवं संगत का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। आतिशबाजी की गई। गुरुनानक देव जी के गुण गाए और सभी के लिए अरदास की गई। 19 नवम्बर को गुरुपर्व मनाया जाएगा,जिसकी तैयारियां चल रही हैं। 21 नवम्बर को राधानगर पार्क में दीवान सजाए जाएंगे। बाहर से आए कीर्तन जत्थे कीर्तन कर सभी को निहाल करेंगे।
ज्ञानी महेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह पप्पू सरदार,कुलभूषण, रघुवीर सिंह ओबराय, मलिक अरोरा, गोपाल, रीना अरोरा, सिमरन, गुरमीत चावला, वानी, अमन, अनमोल, अंश, ज्योति, गोलू इश्मीत चावला .चंदर बांगा, पंकज अजमानी आदि मौजूद थे।