इस्काॅन भक्तों का भजन-कीर्तन होगा ब्रजरज उत्सव का मुख्य आकर्षण

मथुरा समाचार

-दीपावली तक ब्रजरज उत्सव की व्यवस्थाएं हों पूरी-शैलजाकांत मिश्र
-सभी व्यवस्थाओं के लिए संबधित विभागों की जिम्मेदारियां तय की गईं

मथुरा। आगामी 10 नवंबर से प्रारंभ होने वाले ब्रज रज उत्सव को उसके नाम के अनुरूप बनाया जाएगा। इस्काॅन भक्तों द्वारा ब्रज का पारंपरिक भजन-कीर्तन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही हस्तशिल्प के प्रदर्शन के अलावा खाने-पीने के स्टाॅल और झुले बच्चों को खासतौर पर पसंद आएंगे। आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को दीपावली तक की समयसीमा दी गई है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में पहली बार आयोजित होने जा रहे ब्रज रज उत्सव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में संबंधित विभागों को अपनी अपनी कार्य योजनाएं समय से पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।
इस बैठक में ब्रज रज उत्सव की तैयारियों को अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया गया कि किस विभाग को क्या क्या काम करना है। पेयजल, शौचालय, सफाई, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था और घाटों की सिल्ट सफाई के लिए संबंधित विभाग कहा गया। बैठक में बताया कि आयोजन में 250 शिल्पी आएंगे। साथ ही खाने-पीने के स्टाॅल के अलावा झूले भी रहेंगे। इस उत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण इस्काॅन भक्तों का पारंपरिक भजन कीर्तन होगा, जो प्रतिदिन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शैलजाकांत मिश्र ने सभी विभागों यथा, पीडब्लूडी को समतलीकरण, नगरनिगम को शौचालय, सूचना विभाग को प्रचार प्रसार, जलनिगम को सीवरेज और सिंचाई विभाग कोघाट की सफाई के लिए बताया गया। 10 नवंबर से आयोजन प्रारंभ होगा, इसके लिए दीपावली तक पूरी तैयारियां होनी आवश्यक हैं। बैठक में बताया गया कि आयोजन स्थल पर बिजली के पोल लगने प्रारंभ हो गए हैं।

बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी गौरव ग्रोवर, परिषद के सीईओ/एमवीडीए उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, ओएसडी क्रांतिशेखर सिंह, एसडीएम सदर प्रशांत नागर आदि मौजूद थे।

Spread the love