संचारी रोगों से रोकथाम के लिए फागिंग और एंटी लार्वा दवा छिड़काव में तेजी

ब्रेकिंग न्यूज़

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को सफल बनाने में जुटा जिला पंचायती राज विभाग

जिला मलेरिया अधिकारी प्रतिदिन 504 ग्राम पंचायतों में झाड़ियों की कटाई, जलभराव की निकासी, दवा का छिड़काव और फागिंग का कर रहे सुपरविजन

मथुरा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के प्रारंभ होने के दूसरे दिन जिला पंचायत राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर फागिंग, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व सफाई कार्य प्रारंभ कराया है। पंचायती राज विभाग के कार्यकलाप की दैनिक रिपोर्ट जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ली जा रही है। जनपद में पिछले कुछ दिनों से फैल रहे डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए यह अभियान काफी कारगर साबित होगा।
इस संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि जनपद की समस्त 504 ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियो की कटाई, तथा ग्राम पंचायतों के सम्पूर्ण परिसर को साफ-सुथरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव एवं फौगिंग का भी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अगर किसी पंचायत में जलभराव की स्थिति है तो प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण तुरन्त हो रहा है। सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु ग्रामों में खाद के गड्ढों डस्टबिन लगवाये जा रहे हैं। जनपद में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर साफ-सफाई कराई जा रही है।
जिला पंचायती राज अधिकारी ने निर्देशित किया हैं कि जिसकी देख-रेख सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से माॅनीटरिंग कराई जा रही है। सभी संबंधित सचिव एवं एडीओ पंचायत निरीक्षण करते रहे और साफ-सफाई का जायजा लेते रहे। एंटी लार्वा छिड़काव, सैनिटाइजेशन व फागिंग कार्य की लगातार समीक्षा भी की जा रही है।
यह समीक्षा स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के पर्यवेक्षण में भी हो रही है। वह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पंचायती राज विभाग की रिपोर्ट ले रहे हैं।
साथ ही प्रत्येक सप्ताह में एक दिन घरों की साफ-सफाई, पानी को एक जगह एकत्र न होने देना, पक्षियों के पानी के बर्तन की साफ-सफाई एवं पूरे बांह के कपड़ों को पहनने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।

उन्होंने कहा, “इन बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सभी स्तरों पर प्रतिबद्धता आवश्यक है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बनने देंगे।” मच्छरों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

यह एहतियात बरतें
मथुरा। अपने आसपास गंदगी और जल भराव न होने दें। घरेलू जल पात्रों को खाली रखें। निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे नारियल के खोल, टायर, टीन व अन्य प्लास्टिक के जल पात्र को नष्ट कर दिया जाए।

Spread the love