डीएम ने मंसा देवी मंदिर प्रांगण में सुनी समस्याएं
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन मगोर्रा क्षेत्र की समस्याओं का वरीयता से समाधान करेगा। इस क्षेत्र की जर्जर सड़कें सही कराई जाएंगी। जनता की अन्य समस्याओं का भी समय से समाधान होगा।
जिलाधिकारी श्री चहल ने गोपालपुर स्थित मंसा देवी मंदिर प्रांगण में जन समस्याएं सुनीं। समारोह में राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मां मंसा देवी की कृपा से इस क्षेत्र में लोग काफी संपन्न है जो समस्याएं हैं, उनको जिलाधिकारी हल कराएंगे। द ग्रेट इंडिया संस्था की प्रवक्ता श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी ने कहा कि आज महिलाओं को बढ़ने के काफी मौके मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा।महिलाओं को 33 फीसदी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लक्ष्य को पाना है।
जिलाधिकारी के अलावा विशिष्ट अतिथिगण सेवानिवृत्त जिला जज उपेन्द्र कुमार व प्रमोद कुमार, राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं समाजसेवी श्रीमती राजेश कुमारी चौधरी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
समारोह में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर मे मंशा देवी मंदिर की जमीन का और विस्तार करने एवं जमीन की नाप कराने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने मंदिर कमेटी को इसमें सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सांतरूक के पूर्व सरपंच गजेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया।
इस मौके पर मांगेलाल सरपंच, चन्द्रपाल सिंह प्रधान मगोर्रा, ओ पी कुन्तल रसूलपुर, धूरेंद्र सिंह शास्त्री, निहाल सिंह प्रधान नगला झींगा, दयाराम नगला अभुआ, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र स्व रमेश मगोर्रा ने डीएम का स्वागत किया। पूर्व सैनिकों की ओर से कैप्टन कुमार सिंह, सुभाष कुन्तल सांतरूक व कैप्टन नेत्रपाल सिंह ने भी स्वागत किया।
दूधौला के रामवीर सिंह खूंटैला व सोनवीर सिंह ने अपने विचार रखे। कैप्टन उदय सिंह सांतरूक ने मां मंसा देवी का महात्म्य समझाया। हरिओम सिंह नगला झींगा ने सडक निर्माण की मांग उठायी।
समारोह के संयोजक दीवान सिंह कुंतल ने अपनी कुल देवी मां मंसा देवी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीतम सिंह महाराजा ग्रुप, बाबा समुद्र दास, संरक्षक मदिर कमेटी, नगला बघैया से देवी सिंह, नगला अभुआ से हरी सिंह प्रधान व सांतरूक से दयानन्द मेजर साहब, मगोरा से देवेन्द्र सिंह व सोन से श्यामवीर सिह, नगला चौधरी से रूप सिंह, जगदीश अजान, संनौठ से मुकेश प्रधान, लिल्ला उर्फ सत्यपाल सिंह, रनवीर सिंह, मायाराम पहलवान सांतरूक व मायाराम सेकेट्री,
बाबू देवदत्त जी नगला झीगा,देव कुन्तल नगला आशा, सूवेदार ओमप्रकाश,महेश कुमार हैड मास्टर नौविसा, शिवराम सिंह नगला माखन तालफरा, नैनूपटटी के प्रधान व अनेक गणमान्य मौजूद थे।