डेंगू बीमारी को लेकर आईएमए उपाध्यक्ष ने डीएम से की मुलाकात

टॉप न्यूज़

-नर्सिंग होमों के रजिस्ट्रेशन एवं चिकित्सकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की
-प्रशासन के कार्यों की सराहना, आईएमए हर समय सहयोग को तैयार

मथुरा। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र के संयोजक एवं आईएमए उपाध्यक्ष डाक्टर गौरव भारद्वाज ने जनपद में फैल रही डेंगू बीमारी को लेकर डीएम नवनीत चहल से मुलाकात की। मांग की कि सफाई व्यवस्था एवं मच्छरों की रोकथाम को और आवश्यक कदम उठाए जाएं,जिससे बीमारी का प्रकोप कम हो सके। हांलाकि इस दिशा में काफी कार्य हो रहा है। डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द इसको लेकर फिर बैठक बुलाई जाएगी।
डाक्टर भारद्वाज ने डीएम को आश्वासन दिया कि आईएमए प्रशासन के साथ है। जब भी सहयोग मांगा जाएगा उसको दिया जाएगा। अवगत कराया कि बीमारी के चलते अधिकतर अस्पतालों में जगह नहीं है। चिकित्सक भी मजबूर हैं। जगह हो तो भर्ती करें। इसके बाद भी प्रयास किया जा रहा है कि मरीज को अच्छा उपचार मिले। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का उपचार एवं जागरूक करने से राहत मिली। लोगों में जागरूकता बढ़ी है। मलेरिया विभाग भी मच्छरों की रोकथाम में लगा हुआ है। इसमें कुछ दिन और तेजी लाने पर जोर दिया। नर्सिंग होमों के रजिस्ट्रेशन एवं चिकित्सकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। डीएम ने भी गंभीरता पूर्वक बातों को सुना।

Spread the love