मथुरा। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व पीएमवी पॉलिटेक्निक का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला सेवायोजन कार्यालय में पूर्वान्ह 10:30 बजे तक सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित नहीं थे । कार्यालय में अनुदेशक आशुलिपिक मनोज कुमार लवानिया, वरिष्ठ सहायक पवन प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक आशीष चंद्रवंशी, कनिष्ठ सहायक सतीश चंद्र व चपरासी किशन लाल यादव अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में काफी मात्रा में गंदगी मिली। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का नियमानुसार 1 दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर की है। आईटीआई में 18 अनुदेशक व प्रधानाचार्य एक साथ आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, जिससे संस्थान में पूर्वान्ह 11:00 बजे अवकाश का माहौल मिला। पीएमवी पॉलिटेक्निक में सभी अधिकारी व कर्मचारी आकस्मिक निरीक्षण में उपस्थित मिले। पॉलिटेक्निक में चल रही कक्षाओं में भी पठन-पाठन कार्य होते हुए मिला तथा सफाई व्यवस्था सही पाई गई। निरीक्षण के समय प्राचार्य डॉ0 वीर सिंह डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय के साथ रहे।