मथुरा। शहर के डाक्टर राजीव मित्तल के पुत्र संस्कार मित्तल की जेईई एडवांस में 235 वीं रैंक आई है। जनपद में उसकी सर्वाधिक रैंक बताई गई है। उसको बधाई दी जा रही हैं।
-दिल्ली के कॉलेज से संस्कार ने इंटर की। करीब 98 प्रतिशत नम्बर आए। इसके बाद उसने घर पर ही परीक्षा की तैयारी की। ऑन लाइन क्लास का सहारा लिया। चिकित्सक पिता एवं मां ने भी इसमें उसका सहयोग किया। संस्कार की बहन अलीगढ़ से एमबीबीएस कर रही है। डाक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि उसका पुत्र शुरू से ही मेहनती रहा है। स्वयं तैयारी की और उसकी जनपद में सर्वाधिक रैंक आई है। इधर संस्कार की अच्छी रैंक आने पर चिकित्सकों,परिजनों,मित्रों द्वारा बधाई दी जा रही है। परिवार के सदस्यों मे खुशी का माहौल है। आईएमए अध्यक्ष डाक्टर नगेन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज, सचिव डा.शशांक अग्रवाल, डा.मुकेश जैन, डा.विपुल गोयल, डा.आशीष गोपाल आदि ने भी बधाई दी है।