विहिप और बजरंग दल ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, आक्रोश जाहिर किया

देश

मथुरा। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल मथुरा महानगर द्वारा देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन पर आतंकवाद रूपी पाकिस्तान का पुतला फूंक कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसी के साथ साथ भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। जिसमे श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं की हत्या का विरोध दर्ज कराया गया।

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सरकार ने दोषियों को कठोर से कठोर सजा एवं सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की। इसी के साथ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की। विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के शतक जैसी घटनाएं आरंभ हो गई है और इन आतंकवादी घटनाओं में चुन चुन कर हिंदुओं की निर्मम हत्या की जा रही है और यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। महानगर मंत्री चौ. अजय सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A के हटने के बाद और अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। संयोजक विकास दीक्षित ने घटनाओं की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि हिंदू समाज पूरी शक्ति से कश्मीरी हिंदू भाइयों के साथ में खड़ा हुआ है।

इस मौके पर विभाग प्रमुख मुरारी लाल अग्रवाल, विभाग संयोजक विवेक चौधरी, सत्यवती बहन जी, भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट कुलदीप पाठक, सह संयोजक मोहित नोहवार, दीपक, ऋषव गुदेनिया (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), तुषार सैनी, लोकेश, हिमांशु चौधरी, अमर चौधरी, कृष्णा, आकाश ठाकुर, डीके राजपूत, रिंकू प्रजापति, राम शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, रिशब, तुषार, अनुभव, हिमांशु, जतिन, लोकेश, आयुष महक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Spread the love