जनपद में मरीज बढ़ने से प्लेटलेट्स की बढ़ रही डिमांड, हो रही परेशानी
मथुरा। जनपद में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं प्लेटलेट्स की डिमांड भी बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र की ब्लड बैंकों पर लोड अधिक है। परिजनों को इंतजार करना पड़ता है। मरीजों को तुरंत जम्बो पैक उपलब्ध हो,इसके लिए गोवर्धन चौराहा सिथत सद्भावना ब्लड बैंक में एक और नई मशीन लगाई गई है। इससे मरीजों को राहत मिलने की संभावना है। उनको जल्द ब्लड उपलब्ध हो सकेगा।
शुभारंभ के मौके पर रक्तदाता फाउंडेशन टीम के कोर्डिनेटर एडवोकेट आशीष गोपाल ने जंबो पैक प्लेटलेट्स डोनेट करके किया। संचालक संजीव सारस्वत ने बताया कि दूसरी मशीन आने से जम्बो पैक आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा जिससे डेंगू मरीजों को लाभ होगा। फाउंडेशन के संस्थापक अमित गोयल ने बताया कि इस महामारी में ब्लड बैंक का ये बहुत ही सरहानीय योगदान है और इससे बहुत ही मथुरा जिले में जो परेशानी रक्तवीरों को उठानी पड़ रही है उसमें भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर तरुन, छोटू, नरेंद्र, बिट्टू नीरज राहुल रिंकू आदि स्टाफ मौजूद रहा।