सिटी मजिस्ट्रेट ने मंडी समिति से हटवाए 10 अस्थाई अतिक्रमण

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने मंडी को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया है। उन्होंने निर्देश दिये कि मंडी समिति लाल निशान लगाकर अतिक्रमण चिह्नित किया जाये।
सिटी मैजिस्ट्रेट ने सड़क पर बैठे अस्थाई दुकानदारों और मंडी से अतिक्रमण हटाने के लिए मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडी में सफाई व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था न मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पेयजल की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मंडी के सुधार के लिए जरूरी विकास कार्यों को लेकर मंडी सचिव से बताचीत की।
मंडी सचिव ने सिटी मैजिस्ट्रेट को बताया कि दुकानदारों के बैठने के लिए पक्के चबुतरों का निर्माण होना जरूरी है। उन्होंने करीब 45 मिनट तक मंडी का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। उनके जाने के बाद ही मंडी सचिव ने अस्थाई दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने मंडी के गेट पर बैठे करीब 10 अस्थाई दुकानदारों को हटाया।

Spread the love