पं. जन्मोत्सव समारोह के समापन पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांधा समां

ब्रेकिंग न्यूज़

फरह। पं. दीनदयाल उपाध्याय के 105 वें दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का समापन नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने साथ हो गया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनदयाल धाम, फरह के सभागार में शिशुओं के रंगमंचीय कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सभी दर्शक तालियां कड़वाहट की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर हो गए। विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा भारत देश पर हुई आतंकी घटनाओं लेकर के एक नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसको दर्शकों ने काफी सराहा। बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से भारत में फैल रहे प्रदूषण, जल प्रदूषण और सामाजिक प्रदूषण के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए रंगारंग प्रस्तुति को सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर कर दिया। सभी ने भारत माता की जय, वंदेमातरम् और पं० दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।
मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक गोविंद जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत के बारे में जो सपना देखा था हम सभी को उनके सपने का भारत बनाने सपना साकार करने का प्रयास करना चाहिए। पंडित जी के विचार पर चलकर हम भारत को विश्व गुरु अवश्य ही बनाएंगे।

कार्यक्रम में निदेशक सोनपाल, राजवीर दीक्षित, अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सह मंत्री मनीष गुप्ता, नरेंद्र पाठक, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, राम पाठक, कपिल शर्मा, हरि शंकर पाठक, हरेन्द्र सारस्वत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन आचार्य प्रमिला ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मेला महामंत्री डॉ० कमल कौशिक ने किया।

Spread the love