जल्द होगा गोकुल सीमा विस्तार,, सर्वे हुआ शुरु

बृज दर्शन

गोकुल। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित के प्रयासों से जल्दी ही गोकुल का सीमा विस्तार होने वाला है।अभी हाल ही में 15 वित्त की मीटिंग में जिलाधिकारी की बैठक में गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने अपनी मांग रखी कि लगभग 1 वर्ष से गोकुल नगर पंचायत का सीमा विस्तार ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है । उसको जल्द ही शुरू किया जाए। इस पर तत्काल प्रभाव से मथुरा जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने महावन के उप जिलाधिकारी कृष्णकांत तिवारी को जल्दी ही सीमा विस्तार करने के आदेश दिए इसी आदेश पर महावन के उप जिलाधिकारी कृष्णकांत तिवारी ने महावन तहसील के अध्यक्ष चुन्नीलाल के नेतृत्व में 4 लेखपालों की टीम लगाकर गोकुल नगर पंचायत के सीमा विस्तार की तैयारी जोरों से चल रही है गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने लेखपालों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज के साथ में मिलकर गोकुल की सीमा का विस्तार लगभग 50 से 60 वर्ष से नहीं हुआ है उसका सीमा विस्तार करने के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित कड़ी मेहनत कर रहे हैं गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने लेखपालों व कानूनगो के साथ मिलकर उप जिला अधिकारी कृष्णकांत तिवारी को गोकुल के गांधीपुरा बल्लभगढ़ रमण बिहारी कॉलोनी रसखान समाधि गोपुआ वाले हनुमान जी सत्यनारायण रामलीला का मैदान हरियल टीला पूतना कुंड श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के सामने कॉलोनी गौशाला तक व गोकुल बैराज जहां से शुरू होता है वहां तक का सीमा विस्तार कराया जा रहा है। इससे गोकुल की सीमा बढ़ जाएंगे और गोकुल के पास जो गांधीपुरा है, रमण बिहारी कॉलोनी है गणेशपुरी कॉलोनी है श्रीजी कॉलोनी श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के सामने जितनी भी कॉलोनी है, वह सभी गोकुल नगर पंचायत की सीमा में जुड़ जाएंगी । जिससे गोकुल नगर पंचायत इन सभी में विकास कार्य कर आएगी गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनके प्रस्ताव को जल्द ही शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाए इससे गोकुल का सीमा विस्तार जल्द हो जाए और भगवान कन्हैया के गाँव गोकुल का चहुंमुखी विकास हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *