कोरोना वैक्सीनेशन: महाअभियान में 39 हजार लाभार्थियों के लगे टीके

मथुरा समाचार

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं


मथुरा। कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान में सोमवार को 39 हजार से अधिक के टीके लगाए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और रिकार्ड चेक किए।अधिकारी बार-बार पोर्टल चेक करते रहे।
सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 157 सत्र लगाए गए। उद्देश्य था कि लाभार्थियों को टीके के लिए अधिक दूर न जाना पड़े। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.मुनीष पौरूष ने चौमुहां,छाता,जंघावली,शेरगढ़,नौहझील आदि केन्द्रों पर टीमों के कार्यों को देखा। सभी जगह वैक्सीनेशन होता मिला। शेरगढ़ में डाक्टर अभिजीत द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन देखा और रिकार्ड चेक किए। शाम को सीएमओ डा.रचना गुप्ता द्वारा समीक्षा की। लक्ष्य करीब 70 हजार था जबकि वैक्सीनेशन कम हुआ। पिछले अभियान में भी करीब 34 हजार के टीके लगे थे।

प्रथम पहल फाउंडेशन ने लगाया कैंप
मथुरा। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय आर. एस. कॉम्प्लेक्स, बिरला मंदिर पर कैंप आयोजित किया गया मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष, विशिष्ट श्याम चतुर्वेदी भाजपा मथुरा महानगर मीडिया प्रभारी, संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सराफ, कोषाध्यक्ष मनोज सराफ, गिरीश कुमार वर्मा ,एड मोती लाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल कनुआ, सुनील कौशिक, त्रिलोकी नाथ बंसल, पवन गोयल, अरुण अग्रवाल, सुरेश चंद बंसल, अनुपम शर्म,मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल सिंह निषाद, रामगोपाल शर्मा इत्यादि ने दीप प्रज्जवलन के साथ कैंप का शुभारंभ किया। अतिथियों को स्मृति चिंह दिया गया। संस्था के नेक कार्यों की सराहना की। डॉक्टर फॉर यू की चिकित्सा टीम के कीर्ति, रीता गौतम, प्रगति, पंकज, कृष्णकांत, करिश्मा, अंकित आदि ने सहयोग किया।

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप मंगलवार को
मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल के अनुसार मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजन स्थानीय चित्रकूट मसानी पर आयोजित किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने की अपील लोगों से की।

Spread the love