मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मथुरा में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिये शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टेबलेट का वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया। डीओ डॉक्टर गौरीशंकर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण, लाइसेंस एवं पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टेबलेट का वितरण किया गया। जिससे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने अपने तैनाती क्षेत्र में कार्य के दौरान ऑनलाइन निरीक्षण प्रतिष्ठान के भौतिक सत्यापन के फोटोग्राफ एवं रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस आदि का ऑनलाइन कार्य सुगमता पूर्वक कर सकेंगे साथ ही इनके द्वारा किए गए कार्यों की निगरानी उच्च अधिकारी तथा मुख्यालय स्तर पर अवलोकित की जा सकेंगी। जिससे विभागीय कार्य के दौरान पारदर्शिता बनी रहेगी साथ ही खाद्य कारोबारकर्ता को अपने कारोबार से संबंधित विभागीय प्रक्रिया में सुगमता होगी ।
विभाग में कार्यरत सभी नौ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों देवराज सिंह, गजराज सिंह, नंदकिशोर, डॉक्टर सोमनाथ, मनीषा शर्मा ,एस एस निरंजन, सविताशर्मा , डॉ शैलेंद्र रावत ,मुकेश कुमार को टैबलेट का वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया ।