सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमुहां पर आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक रोगियों के लक्षण एवं उपचार के तरीके समझाए गए
मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व अल्जाइमर दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन डॉ राजवीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आशा, एएनएम एवं शिविर में आए हुए सभी लोगों को मानसिक रोग के संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर आए हुए लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर में आए हुए लोगों को एवं डिमेंशिया के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ मानसिक रोग संबंधित बीमारियों के लक्षणों के बारे में लोगों को बताया गया जिससे कि सभी आशाएं एवं एएनएम अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मानसिक रोग संबंधित जन जागरूकता एवं भ्रांतियों को दूर करने में सहायता कर सकें।
एनसीडी स्टाफ द्वारा शिविर में आए हुए मरीजों का ब्लड शुगर चेक किया और नशे के शिकार व्यक्तियों को नशा छुड़ाने हेतु निकोटेक्स चिंगम का वितरण किया गया और साथ ही नशे से होने वाली परेशानियों के बारे में लोगों को जन जागरूकता किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ दिलीप कुमार के दिशा निर्देश के अनुसार एफएलसी श्रीमती दिव्या चौहान फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ विवेक वर्मा, नीतू सिंह( क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) अभिषेक कुमार पांडे ( साइकेट्रिक सोशल वर्कर)
गौरव कुमार ( साइकाइट्रिक नर्स ) मोनिका सिंह ( स्टाफ नर्स एनसीडी ) और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहा का स्टाफ मौजूद रहा