बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध कैट ने शुरू किया हल्ला बोल माह

टॉप न्यूज़

देशव्यापी अभियान में ई कामर्स नियमों को लागू करने की माँग को लेकर मथुरा ने भी भरी हुंकार

मथुरा। देश में तेज़ी से बढ़ती विदेशी ई-कामर्स कम्पनियों द्वारा सरकार की नाक के नीचे खुलेआम किये जा रहे देश के क़ानूनों एवं नियमों के घोर उल्लंघन के विरुद्ध निर्णायक लड़ाईं का आह्वान कर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा देशव्यापी धरने का आयोजन किया गया। धरने का उद्देश्य केंद्र सरकार से उपभोक्ता क़ानून में प्रस्तावित नियमों को तत्काल लागू करने की माँग प्रमुख है। इसी क्रम में एक माह ई-कामर्स पर हल्ला बोल नामक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है।

आज कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली से आगरा तक विरोध यात्रा निकाली इसी क्रम में कृष्ण की नगरी मथुरा से ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध आगाज किया गया ।मथुरा कैट इकाई के धरने को संबोधित करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उपभोक्ता कानूनों के तहत विदेशी ई-कामर्स कंपनियों पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। यह भारतीय व्यापारों को बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही हैं। देश का व्यापारी अब ईस्ट इंडिया कंपनी के इन नए संस्करणों के विरुध्द लामबंद है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने विरोध को एक नया रूप देते हुए दिल्ली से आगरा तक एक विरोध यात्रा निकाली और विरोध यात्रा दिल्ली से कारों के क़ाफ़िले के साथ शुरू की गई । सभी धरना स्थलों पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौजूद थे ।

ब्रज प्रांत संयोजक अमित जैन ने इन विदेशी ई कामर्स कम्पनियों को खुली चुनौती देते हुए कहा की वो अब 1857 का भारत न समझें और अपने आपको ईस्ट इंडिया कम्पनी का दूसरा संस्करण बनाने का विचार त्याग दें , यह 2021 का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है जिसमें देश के व्यापारी विदेशी कम्पनियों को मुँह तोड़ जवाब देना जानते हैं ।

जिलाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल एवं महामंत्री संजय बंसल ने कहा की सरकार यदि ई कामर्स व्यापार को पारदर्शी और व्यवस्थित करने के लिए नियम ला रही है तो विदेशी ई कामर्स कम्पनियों और उनके भोपुओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ?

इस अवसर पर मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल बंटा,मीडिया प्रभारी चौधरी विजय आर्य,रमेश चंद बिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल सादाबाद वाले, मनीष अग्रवाल सोरा वाले आदि उपस्थित रहे।

Spread the love