छात्राओं के लिए राया में खुली पहली स्टडी लाइब्रेरी

टॉप न्यूज़

राया। छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षा दोनों का ख्याल रखते हुए पहली बार केवल लड़कियों के लिए शिवानी सिनर्जी लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। यह लाइब्रेरी बच्चों को पढ़ने का अच्छा माहौल देगी। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे वाईफाई इत्यादि है। लाइब्रेरी की संचालिका शिवानी चौधरी का कहना है इस लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बेहतर और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। वे अपनी काबिलियत और क्षमताओं को समझे और अच्छे भविष्य का निर्माण करें,और इस लाइब्रेरी में बोर्ड परीक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं कंपटीशन की तैयारी के लिए जरूरी नोट्स, किताबे और फ्री वाईफाई की व्यवस्था बच्चों के लिए हैl लाइब्रेरी को शुरू करने का मकसद सिर्फ यही है कि यहां आकर बच्चे अपनी सेल्फ स्टडी करें और अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखेंl यहां बच्चों को पढ़ाई का उचित माहौल दिया जाएगा। नोट्स बुक्स स्टडी मैटेरियल न्यूज़पेपर मैगजीन इत्यादि बच्चों को मुहैया कराए जाएंगे। हर मुमकिन कोशिश रहेगी कि वह छात्राओं को अच्छा माहौल शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दोनों दे पाए।

Spread the love