मेरा अनुमान है, आगामी सरकार भी योगी की होगी: गोविंदाचार्य

ब्रेकिंग न्यूज़

-पेट्रोल डीजल महंगाई रोकने के लिए टेक्नोलॉजी विकसित होनी चाहिए
-सामाजिक , सांस्कृतिक विषयों पर दोनों सरकारें सफल रही है
-परिश्रम और पहल मोदी जी और योगी जी दोनों के स्वभाव में
-सामाजिक और आर्थिक विषयो में अभी बहुत कुछ अपेक्षा है
-अभिनव और निर्मल देश की नदियां हो सकती है तो नरेंद्र मोदी ही उसके लिए सक्षम है

मथुरा। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री थिंकटैंक कहे जाने वाले प्रखर चिंतक प्रखर वक्ता गोविंदाचार्य ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मैं अंदाज से कह सकता हूं कि आगामी चुनावों के योगी जी और मोदी जी की सरकारों की वापसी हो जाएगी।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गोविंदाचार्य अपनी 18 दिन की यात्रा के दौरान मथुरा वृंदावन आए हुए थे इस दौरान जानकारी होने पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को देखने मथुरा के सिटी हॉस्पिटल गए और वहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की
गोविंदाचार्य जी का साक्षात्कार इस प्रकार है उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर बड़ी सजगता और बचाव के साथ दिए,
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गोविंदाचार्य का इंटरव्यू

प्रशन- मोदी जी और योगी जी की सरकार के बारे में क्या कहेंगे आप ?
मैं मानता हूं सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों के बारे में दोनों सरकारें केंद्र की और राज्य की सफल रही हैं । अच्छी मेहनत भी हो रही है , परिश्रम और पहल ये मोदी जी और योगी जी दोनों के स्वभाव में है। सामाजिक और आर्थिक विषयों के बारे में अभी बहुत कुछ अपेक्षा है, हम तो अभी भी अपेक्षा करते हैं कि अगर अभिनव और निर्मल देश कि नदियां हो सकती है, तो नरेंद्र मोदी जी उसके लिए सक्षम हैं और जनता को भरोसा भी है इसलिए हम चाहेंगे नरेंद्र मोदी जी और सक्रिय पहल और हस्तक्षेप करें इसमें सभी नदियां उनका प्राकृतिक प्रवाह उनकी निर्मलता वापस आ सके जैसा कई वर्ष पहले हुआ करता था

प्रशन- आपको क्या लगता है आगामी चुनाव में योगी सरकार की वापसी होगी?

इसका मुझे आकलन नहीं है फिर भी मैं अंदाज से कह सकता हूं कि सरकार की वापसी हो जाएगी।

प्रशन- अभी बीच में कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि योगी जी की जगह कोई दूसरे चेहरे से प्रभाव पड़ता या नहीं ?

इसकी मुझे जानकारी नहीं है और राजनायिक हल चलों से काफी दूर रहा हूं इसलिए मैं उस पर टिप्पणी करने के लिए अपने को अनआधिकारिक और अक्षम पाता हूं।

प्रशन- इन सरकारों में महंगाई बढ़ने की बात चल रही है जैसे कि गैस सिलेंडर , पेट्रोल तो इससे क्या जनता में नाराजगी उत्पन्न होगी या नहीं आपको क्या लगता है इससे सरकार पर कोई बड़ा प्रभाव तो नहीं पड़ेगा आपकी क्या राय है?

हां नाराजगी और गैर नाराजगी की बात तो छोड़िए आसमाधान तो जरूर निकलना चाहिए इसलिए ऐसी ही टेक्नोलॉजी ही स्वीकृत होनी चाहिए, जिसमें मैनपॉवर रिप्लेसमेंट होनी चाहिए और दूसरा कुछ और नए प्रयोग करने की जरूरत है जैसे पेट्रोलियम और बाकी पर इतना खर्चा हो रहा है लाखों करोड़ खर्च हो रहे हैं तो उस पर थोड़ा सुधार करिए की इलेक्ट्रिक कार है इलेक्ट्रिक से दो पहिए चलें ऑटो चलें जिससे काफी कुछ बचत हो जाए क्योंकि 80 फ़ीसदी खपत दो पहिया और तीन पहिया में होती है इन बारे में एक सुझाव है
उदाहरण के लिए सोलर पावर भारत का एक परंपरागत स्रोत है उसका विचार करते हुए विकेंद्रित तौर पर अगर करेंगे तो 2 वर्ष का 2 लाख करोड़ रूपया प्रति वर्ष मुनाफा है इसमें और बढ़ोतरी होगी।

प्रशन- आपके द्वारा चलाई गई यात्रा पर थोड़ा प्रकाश डालें?

यमुना दर्शन यात्रा की शुरुआत 28 अगस्त को हुई यमुनोत्री से शुरुआत होनी थी लेकिन वहां पर भूस्खलन और सड़क बह जाने के परिणाम स्वरूप यात्रा की शुरुआत विकास नगर में यमुना मंदिर पूजन से शुरू हुई और 18 दिन की यह यात्रा 15 तारीख को समापन इसका होगा प्रयागराज में यमुना जी के प्रवाह के साथ चलते हुए जगह जगह प्राकृतिक केंद्रित विकास के बारे में संवाद इसमें नदियां, तालाब, पेड़ आदि का पुनर्जन्म कैसे हो इस पर विचार करते हुए जल ,जंगल, जानवर के साथ जन का अनुकूल जीवन कैसे हो सके जो भारतीय जीवन शैली है उस पर कई पहलुओं में वो कैसे लौट आए क्योंकि वही एक रास्ता अभी के प्राकृतिक विध्वंस से मानव बचे इसके लिए।
श्री गोविंदाचार्य एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को सिटी हॉस्पिटल में जाकर मिले और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और कई विषयों पर सामाजिक चर्चा की इस दौरान उनके साथ महामंडलेश्वर डॉ अवशेषानंद महाराज एवं डॉक्टर पहलाद सिंह भी साथ थे
इस अवसर पर स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट मथुरा श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट विवेक प्रिय आर्य एवं कपिल प्रताप सिंह जी एवं शिक्षिका श्रीमती उर्वशी त्रिपाठी और अंकित त्रिपाठी भी उपस्थित रहे

Spread the love