प्रथम पहल फाउंडेशन ने चित्रकूट मसानी पर लगाया शिविर, वैक्सीन लगवाने को लगी भीड़
मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्थानीय चित्र कूट मसानी लिंक रोड पर किया गया। इसमें 430 के टीके लगे। वैक्सीन लगवाने को लाइन लगी रही। शिविर में लोगों से कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी, कैंप संयोजक जवाहर लाल मित्तल (श्री नाथ जी ट्रेडर्स),संस्थापक अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अमित मित्तल, सुमित मित्तल, उपाध्यक्ष योगेश सराफ, प्रियेश अग्रवाल, महामंत्री डा. पंकज गुप्ता, जितेंद्र गोयल सूतिया, एड मोती लाल अग्रवाल, मातृशक्ति रुचि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्जवलन कर की। मुख्य अतिथि भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी को स्मृति चिन्ह से संस्थागत सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने संस्था कार्यों की सराहना की।
अमित मित्तल व सुमित मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मोहन लाल कांठीवाले, के.एल. बंसल, विकास अग्रवाल, अमित मित्तल सर्राफ, अभिषेक अग्रवाल, माधव अग्रवाल, आशीष गर्ग,सुनील कनुआ, सोनल अग्रवाल,अनुज अग्रवाल,मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल सिंह निषाद इत्यादि संस्थागत सदस्य व डॉक्टर फॉर यू की चिकित्सा टीम के डॉ के.के.अलोनिया, डा गौरव, आलोक,संग्राम सिंह, संतोष रावत,रिंकी,सागर सेजवाल, शिव नारायण, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। इत्यादि नर्सिंग स्टॉप ने स्थानीय वैक्सीनेशन कैंप में लोगो को वैक्सीनेशन कराया।