राजस्थान लोकसेवा आयोग की तर्ज़ पर खुली प्रतियोगिता से कराएं प्रधानाचार्य भर्ती

टॉप न्यूज़

– इससे सरकार को मिलेंगे और योग्य उम्मीदवार

भरतलाल गोयल

फरह। राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरह प्रदेश में भी खुली प्रतियोगिता से ऐडेड इंटर कॉलेजो में प्रधानाचार्यों की भर्ती हो।
प्रदेश में सरकार ने अशासकीय इंटर कॉलेजो में लगभग 1500 प्रधानाचार्यों के पदो पर भर्ती की घोषणा की है। शिक्षित बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में लोकसेवा आयोग द्वारा खुली प्रतियोगिता के माध्यम से की जाती है। उसमे अनिवार्य योग्यता में किसी भी स्तर के विधालय से पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव रखा गया है। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के अंकों पर बनाकर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। संघ के सदस्य विष्णु, ओमप्रकाश, राजकुमार, नेम सिंह, ममता आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार भी इसी तरह चयन कराए तो योग्य उम्मीदवारों का हित हो सकता है।

Spread the love