जन्माष्टमी पर इन्द्रदेव रीझे, चारों ओर पानी ही पानी

मथुरा समाचार

– बारिश ने किए शहर और देहात के रास्ते चौक

मथुराफरह। ये बारिश की बूंदे..ये काग़ज़ की कश्ती…गाना भले आज भी मंत्र मुग्ध कर दे, किन्तु यह सत्य है कि जन्माष्टमी पर इंद्र देव भी खुश नजर आए। अपनी खुशियां उन्होंने बारिश की बूँदों के रूप मे बिखेरी। मंगलवार को भी काले काले मेघों ने तांडव मचाया।
मंगलवार को हुई बरसात ने भी सिटी और देहात के विकास के मायने सच के पैमाने पर कस दिए। दो दिन से हो रही बारिश ने तपते तनों को राहत दी। किंतु सिटी टापू नजर आया। फरह की सड़कें पानी में डूब गईं। लोगोँ का निकलना मुहाल हो गया। देहात में भी रास्ते अवरुद्ध हो गए। खेतों में पानी जमा हो गया। शहर में
कोई ओवरब्रिज नहीं था, जिसके नीचे 2 से 3 फीट तक पानी नहीं भरा हो। केंट रेल्वे पुल के नीचे बरसात का पानी ऐसे हिलोरे मार रहा था मानो कोई झील हो। नए बस स्टैंड का पुल तो समंदर बन गया। यही हाल भूतेस्वर रेल्वे पुल के नीचे भी नारकीय हालत बने थे। माहोली रोड, कचहरी रोड आदि पर भी जगह जगह पानी भर गया था। कचहरी रोड पर तो तेज बरसात के कारण एक पेड़ टूट कर गिर गया। इससे एक घंटे तक रास्ता जाम रहा। सेंकड़ों लोग जाम में फंस गए।

Spread the love