कोरोना: आज वैक्सीन की दूसरी डोज, लाभार्थी पहुंचने लगे केंद्रों पर

टॉप न्यूज़

मथुरा। शनिवार को जनपद में दो दर्जन से अधिक केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा। इसकी तैयारिया स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण कर ली हैं। दूसरी डोज लाभार्थियों के लगेगी। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है लाभार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए माइक्रोप्लान के अनुसार झींगुरपुरा, हैजा अस्पताल, सुखदेव नगर, रेलवे हॉस्पिटल, महेन्द्र नगर, पीपीसी कृष्णानगर, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, वृंदावन संयुक्त चिकित्सालय, बाद, मथुरा रिफाइनरी, चौमुहां, छाता, कोसीकलां, बरसाना, बलदेव, फरह, राया, सोनई मांट, नौहझील आदि केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा। इसके अलावा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे। सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने समीक्षा की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर मुनीष पौरूष ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां पूर्ण है। कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध हैं। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

-30 हजार के लगी कोरोना वैक्सीन
मथुरा। मेगा वैक्सीनेशन में शुक्रवार को करीब 30 हजार लाभार्थियों के वैक्सीन लगी। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ी है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली एवं दूसरी डोज लगी।
-कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आज
मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय धन्ना देवी की स्मृति में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शनिवार को प्रात: 10 बजे से चित्रकूट मसानी पर किया जा रहा है। सहयोग श्रीरामलीला सभा का रहेगा। सीए अमित अग्रवाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Spread the love