कुल्हड़ में चाय, दोने में प्रसाद: इस तरह ‘इको फ्रेंडली’ होगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, प्लास्टिक-पॉलिथीन पर रहेगा बैन

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। इस बार मथुरा में जन्माष्टमी पूरी तरह इको फ्रेंडली होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में प्लास्टिक का पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। प्लास्टिक के गिलास, दोना का उपयोग भी दुकानदार नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कुल्लड़ में चाय पिलानी होगी। खाद्य पदार्थ दोने में देने होंगे। सभी को सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। फूड विभाग ने इसको लेकर क्षेत्र में खाद्य विक्रेताओं को जागरूक किया।
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शनों को काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अधिकतर भक्त कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र मे आते हैं। दर्शन कर अन्य मंदिरों की ओर रूख कर लेते हैं। यह क्षेत्र साफ-सुथरा रहे और देखने में अच्छा रहे,इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए फूड विभाग भी सक्रिय हो गया है। जन्मभूमि सहित अन्य दर्शनीय स्थलों पर प्लास्टिक उपयोग पर रोक लगा दी गई। इसको लेकर फूड विभाग के अभिहित अधिकारी डाक्टर गौरी शंकर ने टीम सहित जन्मभूमि क्षेत्र मेें अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक किया और निर्देश दिए कि चाय के लिए कुल्लड़ का प्रयोग करें। हिदायत दी गई है कि वह प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक के कप -प्लेट आदि का उपयोग ना करें । इसके स्थान पर मिट्टी के बने कुल्हड़ एवं प्राकृतिक रूप से बने हुए पत्तलो तथा बायोडिग्रेडेबल कपड़ों के थैले का उपयोग करें। चेकिंग के दौरान पॉलिथिन जब्त कीं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी।
वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि के आसपास एवं शहर में संचालित रेस्टोरेंट्स, स्वीट सेंटर, जूस कॉर्नर, टी स्टॉल आदि सभी की जांच की गई। सभी खाद्य कारोबारियों को कड़ी हिदायत दी गई कि तैयार खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें । डस्टबिन का उपयोग करें।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, देवराज सिंह तथा मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

वर्जन

–जन्मभूमि सहित अन्य क्षेत्रों में प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। अखबारी कागज का कोई प्रयोग नहीं करेगा। खाद्य विक्रे ता कुल्लड़ का प्रयोग करें। प्राकृतिक रूप से बने हुए पत्तलो तथा बायोडिग्रेडेबल कपड़ों के थैले का उपयोग करें। इसके निर्देश दिए हैं। जन्मभूमि क्षेत्र में दुकानदारों को जागरूक किया और अपील की कि वह सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
-डा. गौरी शंकर,अभिहित अधिकारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

Spread the love