ज़िले में लगातार बढ़ रही रक्त एवं प्लेटलेटस की डिमांड

देश

डेंगू वायरल से रहना होगा सावधान: अमित गोयल

मथुरा। जहाँ एक तरफ़ कोरोना का भय अभी समाप्त नही हुआ है वही दूसरी तरफ़ पिछले पन्द्रह दिन से बुख़ार ने अपने पैर बुरी तरह से पसार लिए है। मलेरिया,डेंगू,वायरल फ़ीवर, टायफ़ायड़ जैसे सभी प्रकार के मरीज़ सभी अस्पतालों में डेली सैकड़ों की संख्या में आ रहे है, जिनके ज़्यादातर मरीज़ों में रक्त की कमी एवं प्लेटलटेस की कमी पाई जा रही है जिसके चलते सभी रकतकोष रक्त की कमी से जूझ रहे है ।

ज़िले में रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत संस्था रक्तदाता फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर अमित गोयल ने बताया कि लगभग पन्द्रह दिन से लगातार हम रक्त एवं प्लेटलटेस की ज़रूरतों को पुरी कराने का भरपूर प्रयास कर रहे है और कही हद तक सफल भी हो रहे है। हमारा प्रयास रहता है की अधिक से अधिक जरूरतमंद तक मदद पहुँच सके।

मथुरा कोर्डिनटोर यतेंद्र फ़ौजदार ने बताया कि कल रात्रि भी हमारे दो रक्तवीर साथ क्रमशः प्रदीप ठाकुर एवं राम कुमार जी के द्वारा देर रात्रि जरूरतमंद के लिए प्लेट्लेट्स डोनेट कर ज़िंदगी एवं मौत के बीच चल रही जंग में सहयोग किया है ताकि जरूरतमंद इस जंग को जीत जाए। दो दिन पूर्व वृंदावन सदस्य गोपाल खंडेलवाल एवं राया सदस्य मोहित अग्रवाल जी द्वारा भी प्लेट्लेट्स दान कर जरूरतमंद को ज़िंदगी देने का कार्य किया गया।

वृंदावन कोर्डिनटोर गोविंद खंडेलवाल ने बताया कि जैसे ही जन्माष्टमी का त्योहार निकलेगा संस्था युद्ध स्थर पर ज़िले में मथुरा वृंदावन, मांट, कोसी, राया एवं आगरा सभी जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओ एवं राजनीतिक दलों एवं बड़े ओर्गनायज़ेशन से रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को दूर करने के प्रयास में सहयोग की अपील की है।

Spread the love