मथुरा। भरतपुर रोड पर चंदन वन स्कूल के पास मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त है। यह कॉलोनी एक हेक्टेयर जमीन पर राजकुमार चाहर द्वारा विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी का ध्वस्तीकरण आदेश पूर्व में ही पारित किया जा चुका था। प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से मजिस्ट्रेट की मांग की गई थी। स्थल की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित किया। राजकुमार चाहर जानबूझकर अवैध कॉलोनी विकसित कर रहा था, जिसका अनधिकृत निर्माण सड़क आदि पूरी तरह ध्वस्त करा दिए गए। आज की कार्यवाही के दौरान मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी, अवर अभियंता मनीष तिवारी, दिनेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अशोक चौधरी एवं थाना हाईवे का पुलिस बल उपस्थित रहे।