भाजपा राज में बिना भेदभाव हर वर्ग को सुविधा: सतीश महाना

टॉप न्यूज़

– राज्य मंत्री ने दीनदयाल धाम में जल निगम की टंकी का किया लोकार्पण

भरतलाल गोयल

फरह। राज्य मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा सर्व हित और सर्व चिंतक पार्टी है।
श्री महाना मंगलवार को नगला चंद्रभान में बन रही जल निगम की टंकी का लोकार्पण करने आए थे। डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली टंकी के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वजन पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में देश और राज्य उत्थान के रास्ते पर अग्रसर हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन गड्ढों को भरा है जो पिछली सरकारें बनाती रहीं। उन्होंने कहा कि टंकी के निर्माण से निश्चित रूप से ग्रामीणों की पानी की किल्लत दूर होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, स्मारक समिति के निदेशक सोनपाल जी और अन्य सेंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love