-बिना सीओपी कार्ड के नहीं डाल पायेंगे अधिवक्ता वोट
-मतदान के लिए बार हाॅल को कराया गया तैयार
हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2020 -21 के लिए चुनाव समिति ने आज पूरी तैयारियां कर ली। बार हॉल में होने वाले मतदान के लिए बूथों को दुरुस्त किया गया तो सुरक्षा के लिए एसपी हाथरस से व्यवस्थाएं करने की मांग की गई। चुनाव को पूर्ण ईमानदारी और नियमों के साथ कराए जाने की बात को दौराते हुए सभी मतदाताओं से सीओपी कार्ड साथ लाने की अपील भी की गई।
बता दे कि 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को होने वाले डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव में चुनाव कार्य समिति ने आज अंतिम दौर की तैयारियों को परखा। इस दौरान चुनाव अधिकारी विवेक कटारा, अजय किशोर अरोड़ा व यतेंद्र कुमार शर्मा आदि ने बार हॉल में मतदान कराए जाने को लेकर बूथ व्यवस्था को स्थापित कराया। श्री कटारा ने बताया कि मतदान के लिए बार हॉल के पहले वाले गेट से प्रवेश बनाया गया है। जबकि 3 बूथों पर चुनाव की व्यवस्था की गई है। मतदान के बाद सभी मतदाता बार हॉल के मेन गेट से बाहर निकलेंगे। मतदान अधिकारियों ने बताया की चुनाव के दौरान सीओपी कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बिना सीओपी कार्ड के कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएगा। साथ ही मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत एसपी को पत्र लिखा गया है। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद तुरंत मतगणना होगी। साथ ही जिस उम्मीदवार के पक्ष में अधिक मत होंगे, उनको प्रमाण-पत्र देकर के नई कार्यकारिणी को बार की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। इस दौरान व्यवस्थाओं में चुनाव अधिकारी के रूप में दिनेश बंसल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, ठा. रवीन्द्र कुमार, गोविंद उपाध्याय आदि की उपस्थिति भी देखरेख में प्रमुख रूप से रही।