-मुख्यमंत्री से सांसद हेमा मालिनी, जिला पंचायत अध्यक्ष और बलदेव के रिसीवर ने की मुलाकात
मथुरा। जनपद के जनहित कार्यों को लेकर मथुरा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी एवं मथुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत किशन सिंह चौधरी ने छह जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्रज के विकास पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी जी ने मथुरा के चौमुखी विकास में पूर्ण सहयोग करने का जिला पंचायत अध्यक्ष से वायदा किया। योगी ने अध्यक्ष किशन सिंह जी जीत की बधाई दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को मथुरा जनपद की 86 सड़कों के निर्माण कराने को ज्ञापन दिया। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निर्माण कराने का दिलाया भरोसा दिया।
साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्री दाऊजी मंदिर बलदेव एवं महावन गोकुल ,रमणरेती के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे से कट बनवाए जाने के लिए अध्यक्ष किशन सिंह एवं सांसद द्वारा विशेष आग्रह किया।, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा।
