सात संतों की कार्यसमिति के निर्देशन में ब्रज को संवारेगा यमुना मिशन

बृज दर्शन

गोवर्धन। बृज में हरियाली सहित स्वच्छता एवं जल संचयन में जुटा यमुना मिशन अब संतों के निर्देशन में बृज संवारने का कार्य करेगा। मिशन ने सात संतों सहित एक मिशन के पदाधिकारी की कार्यसमिति गठित कर बृज में कार्य करने का बीड़ा उठाया है। यमुना मिशन स्वयं वित्तपोषित संस्था है, जो न तो चंदा लेती है और न चंदा देती है।
कस्बे के बड़ा बाजार स्थित निर्मोही अखाडे में आयोजित मिशन की कार्यसमिति की बैठक के बाद मिशन के संस्थापक प्रदीप बंसल ने बताया कि 15 फरवरी 2015 से मिशन ने बृज को संवारने का अभियान शुरू किया था। मिशन का अभियान बृज के पुरातन स्वरूप को स्थापित करते हुये स्वच्छ बृज बनाने का है। मिशन बृज के वनों, उपवनों को हरियाली से आच्छादित करते हुये अपने अभियान में जुटा हुआ है, वहीं बृज के कुण्डों व सरोवरों को भी पंकोद्धार कर स्वच्छ जल संचयन कर रहा है। स्वच्छता मिशन में बृज में कई स्थानों से कचरा उठाकर उसका विनियोग एवं हरियाली की स्थापना की जा रही है। अब मिशन संतों की कार्यसमिति के निर्देशन में कार्य करेगी। इसके सदस्य महंत मदन मोहन दास ने बताया कि अब मिशन बृज के प्रमुख संतों के सीधे संरक्षण में बृज संवारने के अभियान को वृहद रूप देगी। इसके लिये संतों को शामिल किया है। कार्यसमिति में महंत स्वामी अद्वैतानंद महाराज पंचायती अखाडा उदासीन नर्वाण भ्रमणशील, महंत मदन मोहन दास धीर समीर वृंदावन, कार्ष्णि स्वामी हरदेवानंद महाराज रमणरेती गोकुल, विट्ठल दास पथमेड़ा गोशाला राजस्थान, महंत शिवरामदास वृंदावन, परम गोभक्त गोपेश कृष्ण दास मलूक पीठ वृंदावन, देवेन्द्र कौशिक सूर श्याम गोशाला पारासौली को शामिल किया है। प्रदीप बंसल ने बताया कार्य समिति की बैठक में बृज संरक्षण के महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान हर्षवर्धन कौशिक, धन्वन्तरि दास, नागा शिवराम दास, रामचंद्र दास आदि उपस्थित रहे।

Spread the love